लखनऊ. डीजीपी ओपी सिंह के निर्देशन में रविवार को यूपी के हर थाने और पुलिस चौकी पर रक्षाबंधन राखीविथखाकी के स्लोगन के साथ मनाया गया। यहीं नहीं दोपहर को डीजीपी खुद राजधानी के दो अलग-अलग स्थानों में ‘आशा ज्योति केन्द्र‘ एवं मदर टेरेसा फाउंडेसन द्वारा संचालित ‘‘प्रेम निवास’’ में जाकर राखी बंधवाई। मदर टेरेसा जयंती के दिन पड़ने वाले रक्षा बंधन पर्व को खास बनाने के लिए डीजीपी सप्रू मार्ग स्थित 'प्रेम निवास' पहुंचे। उक्त निवास में आश्रय पाए 190 बेसहाराओ के बीच करीब एक घंटे रहे। महिला-बच्चों से राखी बंधवाई और उनको गिफ्ट में फल-मिठाई भेंट किया। डीजीपी के जाते समय मदर टेरेसा की महिलाएं बोली आने के लिए 'भईया थैंकू, अगली साल फिर आपका का इंतज़ार करेंगे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2wfoM6h
No comments:
Post a Comment