Wednesday, August 1, 2018

राज्यसभा में शाह के बयान पर हंगामा, कहा-असम का फैसला राजीव गांधी का था, वे अमल की हिम्मत नहीं कर पाए

असम के नेशनल रजिस्ट्रर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के मुद्दे पर मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हुआ। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि किसी के पास घुसपैठियों की पहचान करने की हिम्मत नहीं थी। इस पर कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष के सदस्यों ने राज्यसभा में नारेबाजी शुरू कर दी। एनआरसी का फाइनल ड्राफ्ट सोमवार को जारी हुआ था। इसके मुताबिक 3.39 करोड़ में से 2.89 करोड़ लोगों को नागरिकता के लिए योग्य पाया गया। 40 लाख लोगों के नाम इस लिस्ट में नहीं हैं। जो नाम छूट गए हैं, उनमें भाजपा और एआईयूडीएफ का एक-एक विधायक शामिल है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from Today's Top Hindi News Headlines From India and World - Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vnE5Z9

No comments:

Post a Comment