Sunday, July 29, 2018

कानपुर से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर सकती है कांग्रेस, राहुल ने दिया आश्वासन; मुश्किल दौर में इंदिरा और राजीव ने भी की थी यहां से शुरुआत

कानपुर. कानपुर शहर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल दल ने गुरूवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से नई दिल्ली में मुलाकात की। राहुल ने गांधी ने प्रतिनिधिमंडल दल को आश्वासन दिया है कि 2019 के लोकसभा चुनावों की पहली रैली कानपुर में ही करेंगे। साथ ही उन्होंने टिकट वितरण में संगठन को तरजीह देने की बात भी दोहराई है।     कांग्रेस की लोकप्रियता में कमी आई: प्रतिनिधिमंडल दल के नेताओं ने तर्क दिया कि जब-जब कांग्रेस की लोकप्रियता में कमी आई है तब तब बड़े नेताओं ने कानपुर से चुनाव प्रचार की शुरुआत की। जिसके रिजल्ट बेहतर रहे हैं। इस बार भी कांग्रेस की लोकप्रियता कम हुई है। नेताओं ने राहुल को बताया कि इंदिरा गांधी ने 1977 से 1980 के बीच और राजीव गांधी ने 1989 से 1991 तक लोकप्रियता में कमी आने पर कानपुर से चुनावी अभियान शुरू किया था। फिर स्थितियां भी बदली थी।    बुंदेलखंड क्षेत्र में भी फायदा मिलेगा: प्रतिनिधिमंडल दल के सदस्यों ने कानपुर से चुनावी रैली शुरू करने के फायदे नुकसान भी गिनाए। नेताओं ने बताया कि कानपुर से शुरुआत करने पर बुंदेलखंड समेत 17 लोकसभा...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2v6uZQA

No comments:

Post a Comment